
रामानुजनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में आज नशे के विरुद्ध एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्कूली बच्चों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें नशा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में थाना रामानुज नगर से आए पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि व्यक्ति के जीवन, परिवार और समाज पर भी बुरा प्रभाव डालता है। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को इससे सतर्क रहना चाहिए और किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए।

बच्चों को नशे से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ इससे बचाव और इससे निपटने के उपाय भी बताए गए। छात्रों ने भी इस विषय में रुचि दिखाते हुए कई सवाल पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर दिया गया।






















































