निरज सिंह सूरजपुर / ग्राम पंचायत पटना के पंचायत भवन में 23 नवंबर 2025 को मितानिन दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के छाया चित्र पर फूल और नारियल चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मितानिन बहनों का सम्मान
कार्यक्रम में मितानिन बहनों को सम्मानित किया गया। उन्हें फूल माला और चंदन लगाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद, उन्हें साल और श्रीफल देकर भेंट किया गया।
उपस्थित अतिथि और गणमान्य नागरिक
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एमपीडब्ल्यू हरिनंदन सिंह, ए नेम पार्वती, मितानिन गायत्री सिंह, सुंदरी सिंह, श्याम प्रजापति उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत पटना के सरपंच श्रीमती विमला सिंह मरावी, उप सरपंच श्रीमती तिल कुमारी, सचिव कांति पात्रे, वार्ड पंच गीता सिंह, गीता साहू, राजकुमारी प्राण पत्ती, करमातो, श्याम पति रानी बाई, काशीला, सुमित्रा, फूलमती, किसमेत, लक्ष्मनिया, महरजिया, संगीता सिंह, अमर सिंह, बुद्धिमान, सुमन सिंह और गांव के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
मितानिन बहनों के कार्यों की सराहना
कार्यक्रम में मितानिन बहनों के कार्यों की सराहना की गई। उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य और समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। मितानिन बहनों ने अपने कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम किया है।
समारोह का समापन
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित अतिथियों और गणमान्य नागरिकों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। मितानिन दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह ने समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने का काम किया।





















































