
रामानुजनगर – भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त इन्द्रजीत खालसा एवं राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू के निर्देशन में सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर अजय मिश्रा के आदेशानुसार, डीओसी स्काउट बलभद्र देवांगन, डीओसी गाइड विनीता भगत, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोवर्धन सिंह के मार्गदर्शन एवं शिविर संचालक उमेश गुर्जर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण रामानुजनगर के देवनगर एवं रामानुजनगर दोनों जोनों में संचालित तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का तीसरे दिवस सर्वधर्म प्रार्थना एवं संका समाधान सत्र के साथ गरिमामयी समापन किया गया।
तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण में स्काउट-गाइड विद्यार्थियों ने अनुशासन, नेतृत्व, प्राथमिक उपचार, मैपिंग, पायनियरिंग, सामुदायिक सेवा, फ़ायर, ब्रेक, कैम्प क्राफ्ट, अनुमान लगाना, हाइक, बिना बर्तन भोजन बनाना, मानसभा एवं दक्षता पदक से संबंधित विविध गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता दर्शाई। रामानुजनगर जोन में समापन समारोह में बीआरसी मनोज जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समापन प्रतिवेदन का वाचन योगेश साहू द्वारा किया गया। मंच संचालन विजेंद्र साहू (सचिव) द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन धनेसरी रजवाड़े द्वारा व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा की “स्काउटिंग-गाइडिंग बच्चों के व्यक्तित्व विकास का सर्वोत्तम माध्यम है। इससे विद्यार्थी न केवल अनुशासित बनते हैं, बल्कि सेवा, सहयोग और नेतृत्व की सीख भी प्राप्त करते हैं। हर छात्र को स्काउटिंग गतिविधियों से जुड़कर अपने भविष्य को मजबूत बनाना चाहिए।” वही देवनगर जोन के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शांति सिंह सरपंच देवनगर, विशिष्ट अतिथि अशोक यादव जनपद सदस्य प्रतिनिधि, कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कश्यप प्रभारी प्राचार्य देवनगर एवं मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन की जिम्मेदारी श्रीकांत पाण्डेय ने निभाई। अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि तृतीय सोपान प्रशिक्षण बच्चों को आत्मनिर्भर, कर्तव्यनिष्ठ एवं समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर बनाता है। उन्होंने प्रशिक्षण दल के प्रयासों और विद्यालय के सहयोग की सराहना की।

विकासखण्ड स्तर पर उल्लेखनीय सहभागिता
दोनों जोनों में बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड छात्र-छात्राएँ, प्रशिक्षक, स्काउटर-गाइडर, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण दल ने बताया कि यह शिविर विद्यार्थियों में नेतृत्व, टीमवर्क और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होता है। समापन कार्यक्रम के साथ तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ।





















































