
बिश्रामपुर / क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में संविधान दिवस के अवसर पर आज दिवस की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा बताया गया कि संविधान में उल्लेखित कानून का पालन कर हम आदर्श नागरिक बनते हैं और मिली हुई अधिकारों के कारण ही आज हमें समाज में समानता का अधिकार प्राप्त हैं। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि करंजी चौकी प्रभारी संतोष सिंह द्वारा नवजीवन, नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को नशा से होने वाली परेशानियों को बताते हुए, नशा नाश की जड़ है बताया तथा इससे दूर रहने, नशा ना करने की सलाह दी गई। आपने टोल फ्री नंबर 1930 की चर्चा करते हुए घर, परिवार या समाज में यदि कोई नशा करके हो हल्ला करता है तो उसकी जानकारी इस पर देने की अपील की। बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने की सलाह देते हुए सोशल मीडिया का उपयोग सोच समझकर कम से कम करने, अनजान कॉल, अनजान व्हाट्सएप कॉलिंग से दूर रहने, साइबर ठगी तथा डिजिटल अरेस्ट जैसे हालात होने पर पुलिस के पास शिकायत करने की सलाह दी गई। प्रधान आरक्षक हरमिंदर सिंह द्वारा यातायात के नियमों को पालन करने, दोपहिया वाहन में दो लोगों से अधिक सवारी ना करने, गाड़ी चलाते समय यदि दो सवार हो तो दोनों को हेलमेट लगाने, लाइसेंस रखने, गाड़ी की आरसी बुक रखने की हिदायत दी गई तथा कहा गया कि नशा किये होने की हालात में गाड़ी ना चलायें। नशा में गाड़ी चलाते समय व्यक्ति गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो देता है, परिणाम स्वरूप दुर्घटना का शिकार हो जाता है, जिससे आगे चलकर स्वयं के साथ-साथ घर परिवार को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम का समापन चौकी प्रभारी संतोष सिंह द्वारा उपस्थित समस्त बच्चों, शिक्षकों तथा नागरिकों को शपथ दिलाकर किया गया। इस दौरान आरक्षक चंदेश्वर राजवाड़े, संस्था के शिक्षक रिजवान अंसारी, श्रीमती एम. टोप्पो, पूनम गुप्ता मध्याह्न भोजन सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े तथा नान दईया सहित विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।





















































