सूरजपुर नीरज सिंह / सूरजपुर जिला मे बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों को गर्म कपड़ों की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री संजय कुमार कश्यप के विशेष सहयोग और मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों के सामुहिक प्रयास से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर में आज स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वेटर प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक उठी और विद्यालय परिसर उत्साह से भर गया। संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती योगिता शर्मा ने बताया कि कई छात्र छात्राएं निर्धन हैं जिनके पास की गर्म कपड़े नहीं है इस नेक पहल से आज स्वेटर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित की गई जिससे छात्र-छात्राओं में समरूपता रहे और बच्चों को इस कड़ाके की ठंड से भी बचाया जा सके। विजय कुमार कुर्रे जी ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु भविष्य में भी इसी प्रकार की छात्र हितैषी गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मेंद्र कुमार बरेठ, प्रेमदास गुप्ता, भृगुनाथ राम, प्रतिष्ठा गुप्ता, सुजाता राठौर, राजमुनी, अनसुइया, मतेंद्र सिंह, शंभुनाथ मिंज,प्रेमा ,शशिकला तिर्की, निशा निकुंज, मालती टण्डन, शारदा गौतम, अनुरंजन केरकेट्टा पुषनाथ पन्ना, उमाकांत मिश्र, आदित्य दुबे एवं दिनेश कुमार प्रजापति जी का विशेष सहयोग रहा।





















































