निरज सिंह / सूरजपुर जिला के देवनगर तहसीलदार के लगातार अनुपस्थित रहने से किसानों को रकबा सुधार संबंधी कार्यों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंडल अध्यक्ष अनिल साहू जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह सहित कई जन प्रतिनिधि मंगलवार को देवनगर तहसील कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से किसानों के लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाने की मांग की।

कृषकों का आरोप है कि तहसीलदार मैडम की अनुपस्थिति के कारण उन्हें धान बिक्री में परेशानी हो रही है, क्योंकि उनके रकबा में त्रुटि है। तहसीलदार की अनुपस्थिति से राजस्व विभाग के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है
किसानों को हो रही परेशानी से मण्डल अध्यक्ष अनिल साहू ने कहा तहसीलदार मैडम लगातार तीन दिनों से नदारद है ऐसे मे किसानों को रकबा सुधार के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काटना पड़ रहा है समय रहते सभी किसानो का रकबा सुधार कर दें ताकि किसान अपना धान सही समय पर बेच सकें…





















































