सूरजपुर ।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकोष्ठ संघ, जिला इकाई सूरजपुर के सदस्यों ने आज प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी को ज्ञापन सौंपकर अपनी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की।
ज्ञापन में जेडीएस कर्मचारियों ने पांच प्रमुख मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया, जिनमें सीएमएचओ कार्यालय से नियुक्ति आदेश जारी करने, अनुभव प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने, वेतन वृद्धि, समान कार्य पर समान वेतन और सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार नियमितीकरण शामिल है।
विधायक भूलन सिंह मरावी ने कर्मचारियों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनते हुए कहा कि वे इस विषय पर गंभीरता से पहल करेंगे और कर्मचारियों के हित में उचित प्रयास किया जाएगा।इस दौरान जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू ने कहा—जेडीएस और डीएमएफ कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण सहयोगी हैं, लेकिन आज भी उन्हें कम वेतन और अस्थिर नियुक्ति का सामना करना पड़ रहा है। यदि मांगों पर जल्द निर्णय नहीं हुआ, तो प्रकोष्ठ संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष सतीश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कर्मचारी संगठन का कहना है कि वे जल्द सुनवाई की उम्मीद कर रहे हैं, अन्यथा यह मुद्दा आंदोलन का रूप ले सकता है।





















































