रामानुजनगर .. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बालक)
रामानुज नगर में साला प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) की बैठक अध्यक्ष विकास दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक से पूर्व अध्यक्ष विकास दुबे एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पी.सी. सोनी ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति, पढ़ाई की तैयारी, नोटबुक की स्थिति तथा शिक्षण प्रक्रिया का अवलोकन किया। विद्यार्थियों से जुड़े विषयों पर शिक्षकों से भी चर्चा की गई।
कक्षाओं के निरीक्षण के पश्चात आयोजित बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विद्यालय का परिणाम सुधारने के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति को प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में कक्षा शिक्षकों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने, विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज करने तथा आवश्यक होने पर अभिभावकों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए। लगातार अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को तीन बार नोटिस जारी करने तथा उसके बाद भी सुधार नहीं होने पर नाम विलोपन की कार्यवाही लागू करने का निर्णय लिया गया। समिति के अनुसार यह कदम शैक्षणिक अनुशासन को मजबूत करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है।
बैठक में अनुशासन संबंधी नियमों पर भी उल्लेखनीय निर्णय लिए गए। यह तय किया गया कि विद्यालय समय में कोई भी विद्यार्थी परिसर से बाहर नहीं जाएगा और किसी भी शिक्षक को बिना अनुमति विद्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। समिति ने इसे आवश्यक बताते हुए कहा कि नियमित उपस्थिति, समय की पाबंदी और व्यवस्थित कक्षा संचालन से ही परिणाम में सुधार संभव है।
उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक का दायित्व है कि विद्यार्थियों को केवल पढ़ाया ही न जाए, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाए कि वे सीख भी रहे हैं। उनका कहना था कि कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर उनके लिए अतिरिक्त सहायता सुनिश्चित की जाए तथा सभी छात्रों तक समान रूप से ज्ञान पहुँचे।
बैठक में विद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था पर भी चर्चा हुई तथा कक्षाओं, शौचालयों और प्रांगण की नियमित सफाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। समिति ने स्वच्छ वातावरण को विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता के लिए अनुकूल बताया।
बैठक में अध्यक्ष विकास दुबे, प्राचार्य पी.सी. सोनी, सरपंच राम सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता सीमा दुबे, सदस्य दिलीप शर्मा, गोपाल सिंह तथा अन्य सभी एसएमडीसी सदस्य उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से यह विश्वास व्यक्त किया गया कि लिए गए निर्णयों से विद्यालय के शैक्षणिक स्तर एवं अनुशासन में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा।





















































