सरपंच संघ की ओर से प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मरावी एवं सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
सूरजपुर नीरज सिंह / सूरजपुर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह के नेतृत्व में आज जिले के सरपंचों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संबंधित अधिकारी के माध्यम से शासन तक पहुंचाया गया।
ज्ञापन में सरपंच संघ द्वारा ग्राम पंचायतों से जुड़े विकास कार्यों, सरपंचों के अधिकारों में वृद्धि, मानदेय बढ़ाने, लंबित भुगतान शीघ्र जारी करने तथा पंचायत स्तर पर आ रही प्रशासनिक समस्याओं के निराकरण की मांग प्रमुख रूप से रखी गई। सरपंचों का कहना है कि जमीनी स्तर पर काम करने के बावजूद उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतें ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं, लेकिन सरपंचों की समस्याओं पर अब तक गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच भागत पैकरा, लालकेश्वर सिंह सरुता, राज लाल सिंह, सुरेश सिंह,सागर सिंह बृजलाल लकड़ा, महादेव सिंह,बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने एकजुट होकर अपनी आवाज शासन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।





















































