
सूरजपुर नीरज सिंह/बिश्रामपुर – मां भारती एवं राष्ट्र को परम वैभव की शिखर पर पहुंचना यही हमारा लक्ष्य है हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म भारत देश में हुआ,भारतवर्ष में कठिन है जन्म लेना वह भी हिंदू के रूप में,सनातनी परंपरा को मानने वालों के रूप में,यह हिंदू गौरव है इसे हमेशा स्मरण रखना चाहिए हम भारतवर्ष मैं पैदा हुए भारत भूमि का अन्य खाया जिसका ऋण हम कभी चुका नहीं सकते उक्त विचार उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र के प्रचारक प्रेम शंकर सिदार ने प्रकट किया l

कोयलांचल बिश्रामपुर के दशहरा ग्राउंड में हिंदू जागरण समिति द्वारा हिंदू महासंगम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित हिंदू समुदाय को संबोधित करते हुए प्रेम शंकर सिदार ने कहा कि आप सभी संस्कृति देश व समाज की रक्षा के लिए यहां एकत्रित हुए हैं l
आप सभी हिंदू सनातनी भारतीय होने के कारण आप आए हैं यह भारत भूमि धन्य है जहां मोक्ष मुक्ति की कल्पना है इस भारत को राष्ट्र की परम वैभव की शिखर पर पहुंचना ही हम सबका लक्ष्य है l इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1893 से 1897 तक भारत से अलग जब स्वामी विवेकानंद विदेश में रहे वापस लौटकर अपनी मिट्टी से स्नान किया पूछने पर कहा की 3 वर्षों तक में इस मिट्टी अपनी मां से अलग रहा, आज वापस लौटकर अपनी मां के साथ अपने को गौरवान्वित पा रहा हूं l
भारत ने सभी को शरण दिया है परिवार को लेकर भारत के अंदर जो कल्पना है वह किसी अन्य देश में नहीं है l परिवार को छोटी इकाई माना जाता है l घर व्यक्ति के निर्माण एवं संस्कार का केंद्र है l
आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख रूप से तीन बातों को लेकर अभी कार्य व्यवहार में लगा हुआ है l
जिसमें पहला यह कि –
हम अपने घर के अंदर प्रत्येक सदस्य के साथ आरती के समय एकजुट रहे
सप्ताह में एक दिन सामूहिक रूप से परिवार के प्रति व्यक्ति के साथ बैठकर भोजन करें
अनौपचारिक बातचीत जिसमें पढ़ाई लिखाई नात रिश्तेदार परस्पर परिवार की सब की बातें हो जिससे प्रेम के साथ-साथ परिवार में विश्वास भी कायम हो
भारतीयता हमारा परम आभूषण है l
इस कार्यक्रम में सभी समाज प्रमुखों का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया l मंच पर हिंदू जन जागरण समिति के संरक्षक तोलाराम जैन,धनेश्वर दुबे, सुषमा जयसवाल एवं संयोजक संजय पनिकर, विराजमान रहे l

कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने किया l विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और सैला ,सुआ नृत्य के माध्यम से बच्चों ने अपनी अनूठी सुंदर प्रदर्शन किया l एकल गीत ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने गया जिन्हें आयोजन समिति ने पुरस्कार भी प्रदान की l
हिंदू समागम के इस विशाल कार्यक्रम में सिक्ख समाज से दलजीत सिंह, उत्कल समाज से सेनापति प्रधान, रजवार समाज से हुकुमसाय राजवाड़े, क्षत्रिय समाज से विनय सिंह, विश्वकर्मा समाज से अमित विश्वकर्मा, अग्रवाल समाज से ललित गोयल, यादव समाज से रामाश्रय यादव, केरल समाज से जी.बी.जी, जयसवाल समाज से बनारसी लाल जायसवाल, उरांव समाज से जयंती भगत,गोड समाज से शिवमंगल सिंह, स्वर्णकार समाज से राधेकृष्णा सोनी,हलवाई समाज से रामवृक्ष गुप्ता,कुम्हार समाज से भगवत प्रजापति, सूर्यवंशी समाज से विजय कुर्रे,पनीका समाज से जगमोहन मानिकपुरी, साहू समाज से दीपक साहू,बंगाली समाज से मलय नानदी,नlई समाज से राजेंद्र ठाकुर,कुशवाहा समाज से गिरधारी मौर्य,केशरवानी समाज से राजकुमार कीशेरवानी,ब्राह्मण समाज से कृष्णा चंद्र मिश्रा,सहित विभिन्न मंदिर मट के पुजारी का भी साल एवं श्रीफल से स्वागत अभिनंदन किया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्रामपुर नगर प्रमुख राजकिशोर चौधरी,शशिनानू,संजय भारत,सत्यम गर्ग,राजेश अग्रवाल,दीपेंद्र सिंह चौहान,राजेश यादव,सतीश तिवारी विजय शर्मा,महेश जैसवाल, योगेंद्र राजवाड़े,मनी बग्गा,रितेश जायसवाल,गोपाल सिंह,श्यामl पांडे,मोहिनी झा,निर्मला यादव,महेश गुप्ता,हेमराज सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, मोंटी विवेक, वीरेश सिंह ,अमरलाल,श्यामू साहू,अमित मित्तल, विनोद साह, सूरज शेट्टी,आनंद शर्मा, रवि शंकर,पिंटू यादव,अमरेश प्रसाद,रविंद्र विश्वकर्मा, पिंटू मिश्रा,अंकित सिंह, सुजीत सिंह. दीपक दुबे, भगवान मिश्र,मानसिंह सहित अन्य समिति सदस्यों सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा l इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे उत्साह पूर्वक उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन सीमांचल त्रिपाठी एवं महेंद्र लांडे ने संयुक्त रूप से किया तथा आभार शशि नन्हू ने व्यक्त किया इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे l





















































