
सूरजपुर – जिले के सभी 54 समितियों में बीते एक माह लगातार खरीदी जारी है l वहीं समितियों में बफर लिमिट से अधिक धान की खरीदी होना बताया जा रहा है l जिसके कारण खरीदी केंद्रों में अभी तक क्षमता से अधिक मात्रा में धान का स्टॉक हो चुका है l उधर खरीदी केंद्रों में स्टॉक अधिक हो जाने के कारण अगली खरीदी हेतु पर्याप्त जगह बन पाने की बात कही जा रही है l इसके साथ ही समिति कर्मचारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि धान को 14 से 17 प्रतिशत नमी की स्थिति में खरीदी किया गया है जिसके कारण अब धान सूखना प्रारंभ हो चुका है जिससे समिति को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है l
इसके लिए संघ ने कहा कि इस सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को धान उठाव नहीं हो पाता है तो आगामी 22 दिसंबर को धान खरीदी का कार्य करना संभव नहीं हो पाएगा जिससे खरीदी का कार्य प्रभावित होगा l
इन सभी बातों को लेकर सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए समय रहते धान उठाव की मांग की है l
जिले की सभी 54 खरीदी केंद्रों में धान उठाव का कार्य आखिर कब तक प्रारंभ होगा यह तो आने वाला ही वक्त बताएगा l





















































