
सूरजपुर / सूरजपुर जिले के वनांचल क्षेत्र में माध्यमिक शाला करोटी ए के शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने का काम किया है. शिक्षक का नाम संजय सिंह है,जो अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं और स्कूल के उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर निकलजाते है शराबखोरी करने। इनके आदत से परेशान गांव के जागरूक युवा आज इनको स्कूल टाइम में शराब पीते रंगे हाथ पकड़ा मौके पर शराबी शिक्षक से बात हुई तो वे अपनी हरकतों को छिपाने के चक्कर में खुद ही अपने शराब पीकर आने का सबूत देने लगे. ना तो उनसे ठीक से चलते बन रहा था। फिलहाल ग्रामीण जन इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
इस शराबखोर शिक्षक की पूर्व में भी गांव के सरपंच रामलोचन सिंह ने बाकायदा शिकायत सम्बंधित विभाग से की थी। पूरा गांव जानता है.अफसरों को भी पता है कि शिक्षक किस तरह से पढ़ाता है,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। शराबी शिक्षक संजय सिंह पर कार्रवाई होगी या नहीं ये आने वाले समय में पता लग ही जाएगा.लेकिन यदि एक बार फिर कड़ी कार्रवाई के बदले सिर्फ मामले में लीपापोती की गई तो इस तरह के शिक्षकों और मद मस्त रहेंगे।





















































