
सूरजपुर / सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम नारायणपुर में संचालित प्राइवेट स्कूल हंसवाहिनी विद्या मंदिर जिसका पंजीयन क्रमांक 2947 है, में शिक्षक के द्वारा LKG कक्षा में अध्ययनरत एक छोटे लगभग 4-5 वर्ष के नाबालिक छात्र को सजा देने के नाम पर बर्बरतापूर्वक पिटाई व बरताव करते हुए पेड़ से टांगने का मामला वायरल वीडियो के माध्यम से सामने आया है जिसको लेकर आज छत्तीसगढ़ एन.एस.यू.आई. प्रदेश महासचिव कौनेन अंसारी एवं कांग्रेसजनों व NSUI कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी को उक्त मामले को संज्ञान में लाते हुए संबंधित शिक्षक व स्कूल पर दंडात्मक कार्यवाही कर न्यायहित में उचित एवं आवश्यक कदम उठाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। उचित कार्यवाही नहीं किए जाने पर एन.एस.यू.आई. के द्वारा उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

श्री अंसारी ने बताया कि इस तरह की घटना वो भी LKG के छात्र के साथ होना बहुत ही कष्टदायक है, जहां नन्हे बच्चों को प्यार व स्नेह से पढ़ाया व समझाया जाता है वहीं शिक्षक द्वारा इस तरह क्रूरता को अंजाम दिया गया है। इस प्रकार की बर्बरता बहुत ही गलत और असहनीय है इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रामानुजनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप साहू, पीसीसी प्रदेश महासचिव (अ. वि.) सैय्यद आमिल, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अदनान सिद्दीकी, NSUI के छात्रनेता अखलाक वारसी, राजू पाटले, विनोद सिंह, उत्कृष्ट गुप्ता, वसीम अली, असद अहमद, समीर, फरहान उपस्थित रहे।





















































