
बिश्रामपुर– क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में संस्था के अध्यनरत जरूरतमंद बीपीएल परिवार के दो छात्र दो छात्राओं को काला जूता व लाल मोजा का वितरण किया गया। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जन भागीदारी, पब्लिक पार्टनरशिप सुनिश्चित करने, विद्यालय हमारा है और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के प्रति हमारी जवाबदेही तय होनी चाहिए, के तहत बाबूलाल यादव अध्यक्ष एसएमडीसी हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर से पालक-शिक्षक- बालक सम्मेलन रामनगर में मांग की गई, जिसे आपने तत्काल संस्था प्रमुख को उपलब्ध कराया। बाबूलाल यादव से प्राप्त जूता-मोजा का वितरण आपकी अनुपस्थिति में क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती सुंदरमनी राजवाड़े के हाथों मनीता राजवाड़े आत्मजा शिव प्रसाद राजवाड़े, प्रतिमा विश्वकर्मा आत्मजा स्व. प्रेम विश्वकर्मा, कुलदीप सिंह आत्मज सुरजीत सिंह तथा धनेश्वर सारथी आत्मज संजय सारथी को प्रदान किया गया। जनपद सदस्य श्रीमती सुंदरमनी राजवाड़े एवं बाबूलाल राजवाड़े द्वारा शत-प्रतिशत उपस्थित बच्चों को पेन-कॉपी प्रदान किया गया। इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य बाबूलाल राजवाड़े, संस्था की शिक्षिका श्रीमती एम. टोप्पो, पूनम गुप्ता, मध्याह्न भोजन सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े तथा नान दईया उपस्थित रहे। जूता- मोजा तथा पेन-कॉपी पाकर जरूरतमंद तथा गरीब बीपीएल परिवार के बच्चों सहित अन्य समस्त बच्चों में खुशी देखने को मिली। संस्था प्रमुख सहित समस्त शिक्षकों एवं बच्चों ने बाबूलाल यादव, सुंदरमनी राजवाड़े तथा बाबूलाल राजवाड़े का हार्दिक आभार व्यक्त किया।





















































