सूरजपुर / अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 03 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद कार्यालय के समीपस्थ स्थित रंगमंच सूरजपुर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना है। कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर को नोडल अधिकारी एवं श्रीमती बेनदिक्ता तिर्की, उप संचालक समाज कल्याण तथा श्री विक्रम बहादुर, उप संचालक पंचायत जिला पंचायत सूरजपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन कर दिया गया है और सभी को कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप तैयारीयां सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े होंगी, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य व जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में छ.ग. राज्य वन विकास निगम अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा, सरगुजा सांसद श्री चिन्तामणि महाराज प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणी पैकरा, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती स्वाति सिंह, जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद सदस्यगण, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, जिले के गणमान्य नागरिक इत्यादि अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।





















































