
निरज सिंह सूरजपुर / सूरजपुर ज़िले के रामानुजनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत- दवना में आज रविवार को मितानिन दिवस मनाया गया। मितानिनों को श्रीफल नारियल एवं साड़ी भेट कर सम्मानित किया गया। अंचल के ग्राम पंचायत दवना में मितानिन दिवस का आयोजन सरपंच अमर सिंह, सचिव एवं उपसरपंच समस्त पंच ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक गण एवं अन्य महिलाओ की उपस्थित में किया गया।

सरपंच अमर सिंह ने कहा कि मितानिन बहनें 24 घंटे निःस्वार्थ भाव से सेवा करती हैं। चाहे गर्मी, सर्दी हो या बरसात हर मौसम में बिना रुके हर समय घर पहुंचकर प्राथमिक उपचार करती है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर समय उपलब्ध नहीं रहते लेकिन मितानिन हमेशा उपलब्ध रहती हैं।

मितानिन गर्भवती बहनों का नियमित जांच व प्रसव के लिए अस्पताल ले जाते हैं। प्रसव के पश्चात बच्चे की देखभाल व उसे समय पर टिका लगवाना जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी करते है। बीमारी से रोकथाम के उपाय बच्चों की सुरक्षा व देखभाल जैसे कार्य करते है। इन कायोर् के लिए इसे शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है।





















































