आयोजन- हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर में पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन
बिश्रामपुर / संकुल केंद्र रामनगर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर में शिक्षक- बालक एवं पालक सम्मेलन का आयोजन विद्यालय के एसएमडीसी अध्यक्ष बाबूलाल यादव के मुख्य आतिथ्य में रखा गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुनील श्रीवास्तव चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी, सांसद प्रतिनिधि राहुल जायसवाल, क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय के प्रधान पाठक एवं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक सीमांचल त्रिपाठी, रामचरण सिंह प्रधान पाठक रामनगर, श्रीमती सुषमा बखला प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर, सिलाक सिंह उप सरपंच रामनगर तथा विजेंद्र लाल जायसवाल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं सहित उनके पालकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए बच्चों को अध्ययन स्थापना से जोड़ना, बच्चों के लिए पढ़ाई का समय नियत करना, पढ़ाई के कोने में बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री की व्यवस्था करना, बच्चों को पढ़ने के लिए उचित समय की व्यवस्था करना तथा बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने आने हेतु प्रेरित करना था। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बाबूलाल यादव द्वारा बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने, लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन पढ़ने, नियत समय पर पढ़ने बैठने तथा अधिक से अधिक समय पढ़ाई के लिए देने हेतु उपस्थित बच्चों को प्रेरित किया गया। सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बच्चों को पढ़ाई के टिप्स देते हुए बताया गया कि सफलता, मेहनत करने वाले बच्चों को एक दिन जरूर मिलती है, भले ही एक दिन में सफलता ना मिले अर्थात हमें सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन जब हम लगातार परिश्रम करते हैं और मेहनत करते हैं तो सफलता हमारे कदम एक दिन जरूर चूमती है। आपने बच्चों को समयबद्ध तरीके से लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. सुनील श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि राहुल जायसवाल, उपसरपंच सिलाक सिंह द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुचिता मैडम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आरती राजवाड़े, सत्य प्रकाश, रोशनी इत्यादि बच्चों ने अपने अनुभव शेयर किया और बताया कि घर के साथ-साथ विद्यालय में भी पढ़ने हेतु शांत वातावरण की आवश्यकता है, तभी हमारा मन पढ़ने में लगेगा और पढ़ी गई विषय वस्तु याद रहेगी। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कक्षा दसवीं,बारहवीं में पढ़ने वाले सभी बच्चे तथा उनके पालक उपस्थित रहे।





















































