
फाइनल मुकाबले में दीपिका क्षेत्र को 56 – 30 से हराकर जीता खिताब
सूरजपुर / बिश्रामपुर – एसईसीएल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बीते शनिवार को हो गया l
कोयलांचल बिश्रामपुर के दशहरा ग्राउंड स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहली बार सिंथेटिक मैट का उपयोग किया गया l तीन दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के खिलाड़ियों ने अपने कौशल और क्षमता परिचय दिया l प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दीपिका क्षेत्र और कुसमुंडा क्षेत्र के मध्य खेला गया जिसमें कुसमुंडा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का परिचय देते हुए दीपिका को 56 – 30 से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया l
बता दें कि समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि निदेशक (एचआर) विरंची दास का आगमन सुनिश्चित था लेकिन अपरिहार्य कारणों उनकी अनुपस्थिति के कारण क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ संजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते कहा कि – खेल से आत्मविश्वास और नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है l इसके साथ ही उन्होंने कहा बेहतर टीमवर्क से हर चुनौती को पार किया जा सकता है l बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने बताया कि एसईसीएल की जिम्मेदारी केवल उत्पादन और विकास के कार्यों तक ही सीमित नहीं बल्कि इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है l
इस अवसर पर कंपनी के जेसीसी सदस्य सुजीत सिंह,नाथूलाल पाण्डेय, अजय विश्वकर्मा , वीएम मनोहर , गोपाल नारायण सिंह,वेलफेयर बोर्ड के सदस्य बजरंगी शाही ,अमृतलाल विश्वकर्मा , राजेश शर्मा एवं संजय सिंह का पुष्पगुच्छ के साथ शॉल श्रीफल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया l इनके अलावा मंचासिन सभी अतिथियों का स्वागत जीएम ऑपरेशन जीके राय एवं स्टॉफ ऑफिसर हरेंद्र तिवारी एवं एसकेपी शिंदे द्वारा किया गया l प्रतियोगिता तीनों दिन मंच का संचालन अमन कश्यप द्वारा किया गया l फाइनल मुकाबले बाद विजेता और उपविजेता दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई l
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेन्द्र सिंह सहित सभी टीमों के कोच, मैनेजर ,रेफरी,निर्णायक सहित अन्य टीमों के खिलाड़ी और सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे l





















































