रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत परशुरामपुर के पंचायत भवन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मितानिन दिवस कार्यक्रम मनाया गया। सबसे पहले महात्मा गांधी के छाया चित्र में दिप प्रज्ज्वलित कर एवं राजकीय गीत के साथ प्रारंभ किया गया सभी मितानिनों को पुष्प माला मे भव्य रूप से स्वागत किया गया और सरपंच प्रतिनिधि जी के नेतृत्व में सभी मितानिनों को श्रीफल एवं साड़ी देकर प्रोत्साहित किया गया इसके साथ में ही 20 माताओं को साड़ी प्रदान किया गया क्योंकि इनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराया गया था।सभी मितानिनों एवं माताओं को सम्मानित करने पर सरपंच प्रतिनिधि जी को आभार व्यक्त किये प्रतिनिधि जी के द्वारा सभी को अच्छे कार्य को लेकर काफी सराहनीय और काफी प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच प्रतिनिधि लाल केश्वर सिंह सरुता उपसरपंच गोपाल सिंह पुहुप,पंच चैन सिंह, रामप्रसाद राजवाड़े, राम बाई, राधा बाई,फुलकुवर सरुता,दिलबसिया बाई,सूरज सिंह, विनय दास महंत, संत लाल, देवकुमार,संतरा पटेल ऐएनम,एमटी बुधियारो बाई,राजकुमारी,सूनिता सिंह,ताहिरा बेगम,सुरेखा, हिरामनी राजवाड़े, उर्मिला,
नीरा बाई,अमीना,फूलमती एवं सचिव विजय सिंह उपस्थित थे।





















































