
प्रतापपुर के रामकोला क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल
सूरजपुर /प्रतापपुर – जिले के वनांचल क्षेत्रों में हाथी मानव द्वंद थमने का नाम नहीं ले रहा है l जगजाहिर है कि इस द्वंद में प्रायः मानव की ही जान जाती है l बता दें कि जिले में धान रोपाई से लेकर धान कटाई तक के सीजन में वनांचल क्षेत्र हाथियों के लिए एक बेहतर चारागाह बन जाता है ऐसे में हाथियों का ग्रामीणों से सामना होना स्वाभाविक है l वन अमले की लाख कोशिशों के बावजूद हाथी मानव के द्वंद रोक पाना संभव न हो सका है जो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है l हाथियों के अटैक से आयदिन किसी न किसी की मौत की खबरें सामने आती रहती है l
इसी बीच ऐसा ही एक मामला जिले के विकासखंड प्रतापपुर क्षेत्र अन्तर्गत रामकोला से निकलकर सामने आ रही है जहां बीते शनिवार को दोपहर में हाथी ने एक ग्रामीण को बुरी तरह से कुचलकर मार डाला l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मो.सैफुद्दीन पिता मो. हबीब उम्र 55 वर्ष , निवासी पांडोपारा , रमकोला अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से अपने मवेशी और कुछ जड़ी बूटी खोजने रामकोला क्षेत्र के जंगल की ओर निकले l जंगल में थोड़ा अंदर जाते ही उनका सामना एक हाथी से हो गया l हाथी को देखते ही कुछ लोग जान बचाकर तो भाग गए लेकिन मो.सैफुद्दीन हाथी के चपेट में आ गए इसके बाद हाथी ने उन्हें बुरी तरह तरह कुचल दिया जिससे मो.सैफुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई l खबर लिखे जाने तक वन विभाग विभाग की टीम और थाना की टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार कर दिया गया है l





















































