सूरजपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य प्रकोष्ठ कर्मचारी संघ ने जेडीएस कर्मचारियों के हितों को लेकर एक बार फिर आवाज बुलंद की है। इसी क्रम में सूरजपुर जिले के विकासखंड प्रेमनगर के बीएमओ को संगठन की ओर से निवेदन पत्र सौंपा गया।संघ के ब्लाक कर्मचारियों की अगुवाई में यह निवेदन पत्र जिलाध्यक्ष निलेश कुमार साहू के निर्देश पर सौंपा गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवमुनिया पोर्ट, प्रेमनगर ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल, संध्या, मीरा समेत बड़ी संख्या में जेडीएस कर्मचारी मौजूद रहे।जिलाध्यक्ष निलेश कुमार साहू ने बताया कि यह इस मांगपत्र का दूसरा चरण है। इससे पहले भी जिले के सभी बीएमओ को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अब तक कार्यवाही की प्रतीक्षा है।उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के अधिकारों और समस्याओं के समाधान की दिशा में संगठन लगातार प्रयासरत रहेगा। यदि मांगें पूरी नहीं होती हैं तो आगे आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जाएगी।जेडीएस कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि अब वे अपने अधिकार और सम्मान के लिए आवाज उठाते रहेंगे और जब तक उचित कार्रवाई नहीं होती, यह अभियान जारी रहेगा।





















































