सरस्वती महाविद्यालय अंबिकापुर की छात्रा हैं आकांक्षा टोप्पो
आकांक्षा टोप्पो का दिल्ली परेड में चयन होना महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय – ऋषि सिंह, प्राचार्य
अंबिकापुर – नगर के सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर, अंबिकापुर की छात्रा आकांक्षा टोप्पो का चयन गणतंत्र दिवस परेड में हुआ है।
एक ओर जहां महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ऋषि सिंह द्वारा आकांक्षा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है वहीं महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव एवं जिला समन्वयक डॉ एस एन पांडे, जिला संघटक ख़ेमकरण अहिरवार, महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल सिंह मेजर, व्यवस्थापक राजरूप छाजेड़, कोषाध्यक्ष करता राम गुप्ता, पूर्व व्यवस्थापक बसंत गुप्ता आदि सभी समिति के सदस्यों ने इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।





















































