अंबिकापुर / सरगुजा संभाग के शासकीय अस्पताल परिसरों में संचालित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर को बंद कर उनके स्थान पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। यह आदेश संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, सरगुजा संभाग अंबिकापुर डॉ. अनिल कुमार शुक्ला द्वारा जारी किया गया है।
जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का उद्देश्य आम नागरिकों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराना है। इसी उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा शासकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जन औषधि केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में अस्पताल परिसरों में संचालित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर शासन के नवीन निर्देशों के अनुरूप नहीं हैं, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जाएं।
संयुक्त संचालक डॉ. अनिल शुक्ला ने यह भी निर्देशित किया है कि यदि किसी स्वास्थ्य संस्था में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का संचालन जारी पाया जाता है, तो संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन अथवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसके लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, डॉ. अनिल शुक्ला द्वारा जारी यह आदेश पूरी तरह जनहित में है। इससे मरीजों को सीधे भारत सरकार की योजना के अंतर्गत सस्ती, भरोसेमंद और पारदर्शी दरों पर दवाएं उपलब्ध होंगी। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि यह निर्णय प्रधानमंत्री जन औषधि योजना को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है।





















































