

बिश्रामपुर क्षेत्र के केतकी खदान का है मामला
एस. के. एम. पी. एल. कंपनी और SECL पर मजदूरी भुगतान को लेकर लग रहा गंभीर आरोप

नीरज सिंह / सूरजपुर जिले के कोयलांचल बिश्रामपुर क्षेत्र अन्तर्गत केतकी प्राइवेट खदान के ठेका मजदूरों ने मजदूरी भुगतान को लेकर एटक के बैनर तले क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दिया l एटक के केन्द्रीय महासचिव अजय विश्वकर्मा एवं कांग्रेस के जिला प्रमुख नरेश राजवाड़े के आतिथ्य में आयोजित इस पांच दिवसीय इस क्रमिक भूख हड़ताल के दौरान 9 मांगों को लेकर केतकी खदान प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई l हड़ताल के दौरान अपने उद्बोधन में नरेश ने कहा कि केतकी खदान प्रबंधन और एसईसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों का आर्थिक शोषण करना भ्रष्टाचार नहीं बल्कि अपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है l इसके साथ ही उन्होंने कहा मजदूरों के साथ हो रहे शोषण स्वरूप अपराधिक कृत्य को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l इसी कड़ी में एटक यूनियन के केन्द्रीय महासचिव अजय विश्वकर्मा ने कहा कि ठेका मजदूरों की मांग बिल्कुल जायज है l जब तक ठेका मजदूरों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जाएगा l
इस अवसर पर एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष हीरालाल, क्षेत्रीय सचिव सीटू यूनियन के देवमेन्द्र सोढी, पंकज गर्ग युवा नेता अनुपम फिलिप, धर्मेंद्र सिंह , वी सी जैन,मुरलीधरन , रामचंद्र एवं द्विवेदी जी, जोबगा सरपंच, पोड़ी सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में मजदुरगण उपस्थित रहे l
