

सूरजपुर नीरज सिंह / रामानुजनगर।बरसात के बाद रामानुजनगर क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र के लोग बुखार, सर्दी-खांसी, वायरल संक्रमण, पेट दर्द, उल्टी-दस्त जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं, और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, ऐसे हालात में रामानुजनगर अस्पताल में भी मरीजों की भीड़ बढ़ी है लेकिन वहां की व्यवस्थाएं मौजूदा जरूरतों के अनुरूप सक्रिय बनी हुई हैं; अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को समय पर जांच, परामर्श और दवाएं उपलब्ध हो रही हैं, जिसका श्रेय खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा के कुशल प्रबंधन और पहले से की गई तैयारियों को दिया जा सकता है, अस्पताल में दवाइयों का पर्याप्त भंडारण है, स्टाफ की ड्यूटी सिस्टमैटिक ढंग से लगाई गई है और सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे भीड़ के बावजूद व्यवस्था में कोई अव्यवस्था नहीं दिख रही है; इसी क्रम में यह भी उल्लेखनीय है कि प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री भूलन सिंह मरावी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों से रिपोर्ट भी लेते रहते हैं, जिससे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में जवाबदेही और सजगता बनी रहती है, उनके इस प्रयास का भी असर यह देखने को मिल रहा है कि रामानुजनगर अस्पताल में मौसमी बीमारियों से निपटने की सभी बुनियादी सुविधाएं समय पर अपडेट और उपलब्ध हैं; हालांकि अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक हैं, फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, मच्छरों से बचाव करें, साफ पानी पीएं, खुले व दूषित जल से दूर रहें और किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखने पर देरी न करते हुए तत्काल चिकित्सकीय सलाह लें, क्योंकि समय पर इलाज मिलने से बीमारी को गंभीर रूप लेने से रोका जा सकता है; कुल मिलाकर रामानुजनगर में जहां एक ओर मौसम जनित बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से स्वास्थ्य सेवाओं को सामान्य बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है, जो इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता भी है।