

सूरजपुर ब्रेकिंग – सूरजपुर तहसील में आज एसीबी की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है सूरजपुर तहसील में पदस्थ जुगेशबर राजवाड़े (बाबू) को एसीबी की टीम ने 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत
केशवनगर के रहने वाले धनेश्वर राम पैकरा के द्वारा अपने पुत्र व पुत्री के नाम पर अपने स्वेच्छा से किए गए जमीन को पुत्र के निधन के उपरांत पुनः अपने नाम पर नामांतरण कराने के लिए सूरजपुर तहसील में नामांतरण हेतु आवेदन लगाया गया था नामांतरण की सुनवाई के दौरान जुगेशबर राजवाड़े (बाबू) के द्वारा धनेश्वर राम पैकरा से शुरू में एक लाख रुपए राशि का डिमांड किया गया धनेश्वर राम पैकरा के द्वारा एक लाख रुपए राशि देने में समर्थ ना होने बताने पर जुगेशबर राजवाड़े (बाबू) के द्वारा कम से कम ₹25000 की राशि देने की बात कही गई थी ।
नामांतरण करने के नाम पर की गई मोटी राशि की मांग
25000 की राशि की मांग करने एवं बिना पैसे लिए काम न करने के कारण परेशान होकर धनेश्वर राम पैकरा के द्वारा इसकी शिकायत 17 जुलाई को अंबिकापुर एसीबी की टीम को की गई और आज एसीबी की टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए जुगेशबर राजवाड़े (बाबू) को ₹25000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा हैं और लगातार पूछताछ एसीबी की टीम के द्वारा जारी है ।