
सूरजपुर / सेवा आयोग की विकासखंड स्तरीय बैठक आज शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर विकास कार्यों की प्रगति, पारदर्शिता एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की।
बैठक में मुख्य रूप से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, लंबित मामलों के निराकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार, तथा आगामी कार्ययोजना को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
अधिकारियों ने बताया कि आमजन तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचना प्राथमिकता है, जिसके लिए विकासखंड स्तर पर निगरानी और समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से प्रस्तुत प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए गए।






















































