नीरज सिंह सूरजपुर / वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की 197वीं जयंती पर गुरुवार को प्राथमिक शाला पंडों पारा परशुरामपुर में भव्यता और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। । ग्राम पंचायत परशुरामपुर के सरपंच प्रतिनिधि लालकेश्वर सिंह सरुता जी के द्वारा प्राथमिक शाला पंडों पारा परशुरामपुर में 197 वां जयंती कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम में सबसे पहले लक्ष्मीबाई जी के छाया चित्र में दिप प्रज्ज्वलित कर पुष्प माला से अर्पित कर नमन किया गया और सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा लक्ष्मीबाई के जीवनकाल के बारे में जानकारी बताया गया और बच्चों को रानी लक्ष्मीबाई के साहस, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति के बारे में बताया। उन्होंने उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। और इस अवसर पर प्रतिनिधि के द्वारा सभी बच्चों को कौपी देकर शिक्षा के क्षेत्र को प्रोत्साहित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच प्रतिनिधि लाल केश्वर सिंह सरुता, बलीराम पटेल, रामबिलास सिंह,प्राधानपाठक शिवनारायण सिंह, शिक्षक नाहर सिंह, राम किशुन सिंह एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

सभी शिक्षकों के द्वारा सरपंच प्रतिनिधि जी का सादर आभार देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिये





















































