
नीरज सिंह सूरजपुर / जीवन दीप समिति (जेडीएस) कर्मचारी संघ ने मंगलवार को बीएमओ सूरजपुर डॉ. अमित भगत को ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर दर के समान वेतन देने की मांग की। बीएमओ ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा और कलेक्टर दर के अनुसार वेतन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य प्रकोष्ठ कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू ने बताया कि पूर्व में संचालनालय रायपुर से जेडीएस कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन देने का आदेश सभी सीएमएचओ को जारी किया गया था, लेकिन सूरजपुर जिले में इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस अवसर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कमल कुमार, पार्वती साहू, राकेश सिंह, विकास कुमार कुर्रे, हरी कुमार, चंदा बंजारे, नीरज सारथी, धनेश्वर राम, मनोज कुमार सहित भारी संख्या में जेडीएस कर्मचारी मौजूद रहे।






















































