
नीरज सिंह सूरजपुर / संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के नेतृत्व में गायत्री खदान के ठेका श्रमिकों का प्रदर्शन बोनस वितरण में देरी और अपर्याप्त कार्य दिवस के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया
बता दें कि संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के बैनर तले गायत्री भूमिगत खदान में कार्यरत लगभग 300 ठेका श्रमिकों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर खान प्रबंधक कार्यालय का घेराव किया , और जोरदार प्रदर्शन किया ।
ठेका श्रमिकों की दो प्रमुख मांगों में एक तो
दीपावली से पूर्व बोनस वितरण जिसके तहत ठेका श्रमिकों का आरोप है कि कोल इंडिया द्वारा घोषित 8.33% बोनस राशि के दीपावली से पूर्व वितरण को लेकर स्थानीय प्रबंधन और ठेकेदार गंभीर नहीं हैं l जिससे पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी भुगतान में विलंब होने की संभावना है।

वहीं दूसरा पर्याप्त कार्य दिवस को लेकर श्रमिकों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए शिकायत की है कि ठेकेदार द्वारा उन्हें महीने में 26 दिन के बजाय केवल 10-15 दिन ही कार्य दिया जा रहा है जिसके कारण उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l
प्रदर्शन के दौरान संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के क्षेत्रीय सचिव पंकज गर्ग ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधन और ठेकेदार द्वारा बोनस वितरण सुनिश्चित करने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके लिए उन्होंने प्रबंधन से जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए दीपावली से पहले बोनस वितरण सुनिश्चित करने की मांग की है ।
वहीं पत्रकारों चर्चा के दौरान क्षेत्रीय सचिव पंकज गर्ग ने बताया कि
खदान में आवश्यकता से अधिक ठेका श्रमिकों को बाहर से लाकर काम पर रखा गया है, जिसके कारण पहले से कार्यरत श्रमिकों को पर्याप्त काम नहीं मिल रहा है। और तो और महीने में मात्र 10-15 दिन काम मिलने के कारण ठेका श्रमिकों की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससे उनमें भारी रोष है। इसके साथ ही
कामरेड पंकज गर्ग ने स्पष्ट किया कि यदि प्रबंधन उनकी मांगों पर जल्द कोई उचित कदम नहीं उठाता है, तो वे आंदोलन को और तेज करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करेंगे। इसी क्रम में कामरेड वी.सी. जैन और अन्य ठेका मजदूरों ने आंदोलन को संबोधित किया और प्रबंधन से तत्काल मांगों पर उचित पहल करने का आह्वान किया।





















































