
एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कोतवाली पुलिस की नहीं दिख रही तत्परता, ग्रामीणों में आक्रोश
सूरजपुर –
जिला मुख्यालय सूरजपुर से कुछ ही किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गिरवरगंज के बईरपारा मोहल्ले में देर रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो मोटरसाइकिलों में आग लगाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है।
इस घटना से पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी हरिशंकर पिता राम प्रसाद के घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलें — क्रमांक CG15 DK 8633 और CG29 AC 0953 — बीती रात लगभग 1:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दी l अचानक लगी आग की लपटें देखकर घरवाले व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
इस घटना की सूचना मिलते जहां एक ओर ही पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आधी रात को जब शोर सुनाई दिया तो वे घरों से बाहर निकले, लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी।
घटना के अगले दिन को पीड़ित हरिशंकर ने ग्राम पंचायत के सरपंच हरि सिंह, उपसरपंच गजानंद राजवाड़े, बीडीसी सदस्य लक्ष्मण राजवाड़े और राजेश राजवाड़े के साथ सूरजपुर कोतवाली पहुंचकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई ।
लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी जहां एक ओर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही न किए जाने से पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं वहीं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपी की पतासाजी कर उचित कानूनी कार्रवाई हो l






















































