
क्यूआर स्कैन से एक क्लिक में मिलेगा पंचायतों का लेखा – जोखा
सूरजपुर नीरज सिंह – छत्तीसगढ़ का सूरजपुर जिला डिजिटल नवाचार के मामले में लगातार नए सोपान तय रहा है ।
मनरेगा योजना को पारदर्शी बनाने के लिए जिले की 481 पंचायतों में क्यूआर कोड प्रणाली शुरू की गई है। अब कोई भी ग्रामीण अपने स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन कर पिछले पाँच वर्षों में हुए व्यक्तिगत और सामुदायिक कार्यों की जानकारी देख सकता है – कितना खर्च हुआ, कितना काम पूरा हुआ और किन-किन योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ ?

जिले के सूरजपुर, प्रेमनगर, प्रतापुर, ओड़गी, भैयाथान और रामानुजनगर सहित सभी 6 ब्लॉक के पंचायतों में क्यूआर कोड लगाए जा रहें हैं।
विभाग के इस तकनीकी पहल से ग्रामीणों को जानकारी के लिए पंचायत कार्यालयों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मई 2025 में सूरजपुर जिले मे पहली बार बना है इस कदम से न केवल समय की बचत हो रही है बल्कि पंचायतों का पूरा लेखा-जोखा भी ऑनलाइन सुरक्षित हो गया है। नए सिस्टम को समझाने के लिए पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं।

गौरतलब है कि पंचायतों में लगाए गए क्यूआर कोड पोस्टरों पर एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-2529 भी उपलब्ध है। किसी भी तरह की शिकायत, सुझाव या अतिरिक्त जानकारी के लिए ग्रामीण इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इससे व्यवस्था और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह हो गई है।” विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम ग्रामीणों को विकास की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी और योजनाओं की निगरानी का अधिकार देने की दिशा में बड़ा परिवर्तन है। आने वाले समय में सूरजपुर जिले की यह पहल राष्ट्रीय स्तर पर भी रोल मॉडल साबित हो सकती है ।






















































