
सूरजपुर नीरज सिंह / संकुल कन्या बिश्रामपुर अंतर्गत संचालित मा. शा. शिवनंदनपुर, प्रा. शा. कन्या शिवनंदनपुर, मा. शा. कन्या शिवनंदनपुर, प्रा. शा. बालक शिवनंदनपुर, प्रा. शा. झारपारा कुंजनगर, प्रा. शा. चोपडा बिश्रामपुर एवं मा. शा. स्टेशनपारा कुंजनगर एवं प्रा. शा. स्टेशनपारा कुंजनगर के समस्त 447 बच्चों को युवा साथी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ सूरजपुर ईकाई द्वारा दिनांक 06/102025 से 09/10/2025 तक अभियान चलाकर सभी बच्चों को रीयल फ्रूट जूस वितरण किया गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन हेतु अदरक लहसुन पेस्ट, टूथपेस्ट, एवं हाजमोला भी सभी विद्यालयों को वितरण किया गया। इस अवसर पर युवा साथी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ सूरजपुर इकाई के सदस्य एवं श्री राधा वस्त्रालय के संचालक पीयूष गोयल द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम डाबर इंडिया, राधा वस्त्रालय सूरजपुर एवं युवा साथी फाउंडेशन सूरजपुर के सहयोग से संचालित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना वा सेवा भावना से प्रधानमंत्री मंत्री शक्ति पोषण योजना से जुडना ताकि हमारे बच्चों में पोषण की कमी ना रहे। इस अवसर पर संकुल प्रभारी श्री आशीष भट्टाचार्य के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम में विशेष रुप से श्री पंकज कुमार सिंह जनशिक्षक बिश्रामपुर 02 एवं गौरी शंकर पाण्डेय जनशिक्षक कन्या बिश्रामपुर की भूमिका अहम रही इनके प्रयास से संकुल के समस्त बच्चे लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जनशिक्षक जनशिक्षक गौरी शंकर पाण्डेय ने युवा साथी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ सूरजपुर इकाई के श्री पीयूष गोयल, डाक्टर रजनीश गर्ग, दिव्यांश गोयल (माही), अनीता गर्ग, का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में ऐसी योजनाओं का लाभ बच्चों को दिलाते रहने की बात कही।






















































