
सुरजपुर, नीरज सिंह/ धरती आबा योजना अंतर्गत आदिकर्म योगी अभियान के तहत विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम शिवपुर में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने भारत सरकार के पर्यवेक्षक दल, आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों के साथ ट्रांजैक्ट वॉक किया। इस दौरान ग्राम के समग्र विकास हेतु आवश्यक कार्यों का चयन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी (MoTA) श्री प्रमोद कुमार के साथ विलेज एक्शन प्लान पर विस्तृत चर्चा की । उल्लेखनीय है कि आदि सेवा पर्व अभियान के माध्यम से आदिवासी समुदायों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
इस अवसर पर ग्रामीणजनों ने भी अपनी आवश्यकताओं एवं सुझावों को साझा किया।






















































