देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में से आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी अव्वल

बैंकुंठपुर / इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च जयपुर में मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड एनवायरमेंटल सोशल एंड गवर्नेंस पोस्ट ग्रेजुएट स्पेशलाइज्ड बिजनेस डिग्री हेतु डॉ. प्रिंस जायसवाल का चयन हुआ है। बताया जा रहा है कि पीजी कोर्स भारत देश के चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में संचालित है एमबीए सीएसआर (कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के लिए चयन एक बहु-चरणीय प्रक्रिया है। जिसमें सामान्यतः स्नातक की डिग्री में अच्छे अंक, कार्य अनुभव और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवार के शैक्षणिक प्रदर्शन और व्यक्तिगत साक्षात्कार का मूल्यांकन शामिल होता है। अंतिम चयन शैक्षणिक उपलब्धियों और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता।
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी भारत देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में से एक है। इस विश्वविद्यालय में एमबीए सीएसआर एण्ड ईएसजी हेतु केवल 30 सीट स्वीकृत है। डॉ. प्रिंस के द्वारा पूर्व से ही एमबीए इन हेल्थ केयर सर्विस मैनेजमेंट की पढ़ाई उपरांत स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला कोरिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला सलाहकार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला एमसीबी के पहले जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सूरजपुर में जिला कार्यक्रम प्रबंधक का दायित्वों का निर्वाह किया। डॉ. जायसवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु सरगुजा संभाग अंतर्गत जिला कोरिया में न्यू लाइफ हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी का स्थापना 2011 में किया। जिसके अंतर्गत जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग का 2015 से संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
न्यू लाइफ नर्सिंग संस्थान में आने वाले शैक्षिक सत्र से





















































