नीरज सिंह – किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपन मानिकपुरी जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ते अपराध को देखते हुए उन्होंने कहा कि – जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ प्रदेश में दिनों दिन हत्याएं, बलात्कार अपहरण डकैती जैसे वारदात को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, ऐसी वारदातें और अपराधिक घटनाओं से प्रदेश में आम जनता के सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बन गया है, क्या छत्तीसगढ़ की सरकार इन सभी घटनाओं को रोकने में नाकाम है, या फिर प्रदेश के कानून व्यवस्था ठीक नहीं ऐसी घटनाओं को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, कि प्रदेश की जनता सुरक्षित नहीं है, इस प्रकार की घटनाएं दिन प्रतिदिन होते रहेंगे, तो प्रदेश की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कैसे करेंगे, पुलिस प्रशासन भी इन घटनाओं को रोकने में नाकाम दिखाई दे रहा है, यह प्रदेश सरकार के लिए बड़ी ही चिंता का विषय है, इस प्रकार से प्रदेश में आए दिन इस प्रकार से घटनाएं घटित होते जा रहे हैं, जा रहे हैं, जैसे कवर्धा में एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की बात हो या फिर सूरजपुर जिले के तीवरा गुड़ी ग्राम पंचायत के पीड़ित परिवार के तीन व्यक्तियों के ऊपर बोलोरो गाड़ी चढ़ाने की बात हो इस प्रकार की घटना से लोगों को सरकार के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करता है, क्या इन घटनाओं को सरकार रोक नहीं पा रहा है, या फिर इस प्रकार की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों का हौसला और भी बढ़ जाता है, ऐसी घटनाएं शासन प्रशासन और लोकतंत्र को शर्मसार करती हैं, ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, ऐसी घटनाएं निन्दनीय है, प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन को ऐसे अपराधियों के प्रति जल्द से जल्द एक्शन लेने की जरूरत है, और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर, उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।






















































