नीरज सिंह सूरजपुर। रेडक्रास सोसायटी के द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान अभियान में सूरजपुर जिला रेडक्रास सोसायटी आज जिला मुख्यालय में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। सेवा पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित उक्त शिविर में पूरे जिले से बड़ी संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान किए जाने की तैयारियां प्रारंभ है। रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल की देखरेख में हो रहे इस मेगा कैम्प में लगभग 500 यूनिट रक्तदान किए जाने की तैयारी है। इसमें जिले के समस्त सामाजिक संगठन, स्वयं सेवी संस्थाएं, राजनीतिक दल, विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थी, खिलाड़ी, स्वयं सेवी, अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं, युवाओं के साथ कई कर्मचारी संगठन भी शिविर में भाग लेंगे। स्थानीय साधुराम सेवाकुंज में आयोजित उक्त शिविर का संचालन भारतीय रेडक्रास सोसायटी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। शिविर को लेकर जिला रेडक्रास सोसायटी व स्वास्थ्य अमले के द्वारा व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इस दौरान शिविर में रक्तदान व अंग दान करने व जन जागरूकता के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
नियमित रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना उद्देश्य
रेडक्रास के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ नियमित रूप से रक्तदान को प्रोत्साहित करना और रक्त संग्रह को अनुकूलित करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने व स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आग्रह किया है।






















































