
सूरजपुर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सूरजपुर जिले के गांव-गांव में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्वच्छता अभियान, पौधरोपण और रक्तदान शिविर जैसे आयोजन करके प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। बुधवार को सूरजपुर जिला अस्पताल मे रक्त दान का आयोजन किया गया सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर नागरिकों ने स्वच्छता का संदेश फैलाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत सूरजपुर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर रक्तदान किया। इस अवसर पर कुल 95 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

रक्तदान शिविर का जिला युवा मोर्चा के नेतृत्व में
और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवनगर व भाजपा मंडल महामंत्री दौलत प्रताप सिंह जबकि मंडल महामंत्री दौलत प्रताप सिंह ने स्वयं रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की। श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा, “रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त होना मेरे लिए गर्व का विषय है। यह सेवा कार्य प्रधानमंत्री जी के सेवा और समर्पण के संदेश को साकार करता है।”
देवनगर भाजपा मण्डल के महामंत्री दौलत प्रताप सिंह ने कहा कि “आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। हम उनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वच्छता, वृक्षारोपण, रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं।”
भाजपा करेगी सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ पूरे जिले में सेवा पखवाड़ा आयोजित कर रही है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाएंगे, रक्तदान शिविर लगाएंगे, पौधरोपण करेंगे और जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।






















































