नीरज सिंह प्रेमनगर। नगर पंचायत प्रेमनगर कार्यालय में आयोजित लोक कल्याण मेले में पथ विक्रेताओं के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत बड़ी राहत की घोषणा की गई। योजना के अंतर्गत ऋण स्लैब में बदलाव किया गया है। अब पहले चरण में 10 हजार के बजाय 15 हजार रुपये और दूसरे चरण में 20 हजार के बजाय 25 हजार रुपये का ऋण मिलेगा। तीसरे चरण की राशि 50 हजार रुपये यथावत रहेगी।
मेले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक एक्का ने बताया कि ऋण की पूरी अदायगी करने वाले पथ विक्रेताओं को बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा। साथ ही, एफएसएसएआई लाइसेंस के लिए इच्छुक विक्रेताओं को सहयोग और बैंकों द्वारा वापस किए गए आवेदनों पर दोबारा काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी।
मेले में 6 पथ विक्रेताओं के द्वितीय ऋण आवेदनों को बैंकों को भेजा गया। एक्का ने नगर के सभी पथ विक्रेताओं से अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठाने की अपील की।






















































