सम्मेलन में भूतपूर्व छात्र हुए शामिल , छत्तीसगढ़ के विकास पर हुई चर्चा

अंबिकापुर – सरस्वती महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती समारोह आयोजन किया गया l
आयोजन अंतर्गत भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मेलन हुआ
कार्यक्रम कि शुरुआत मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सभी भूतपूर्व छात्र छात्राओं का स्वागत तिलक चंदन लगाकर और पुष्प गुच्छ देकर वर्तमान विद्यार्थियों ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक छात्र संघ प्रभारी श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने सभी को मंच से स्वागत उद्बोधन देते हुए उनकी उपस्थिति होने पर धन्यवाद दिया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि
यह अवसर हम सबके लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का है।
एल्युमिनी मीट केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारी स्मृतियों का उत्सव है। यहाँ हम सभी उन सुनहरे दिनों को याद करते हैं, जब हम इसी संस्थान की छत्रछाया में सपनों को आकार दे रहे थे।
इसके पश्चात महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी किशन कुमार सारथी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज जब हम अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, तो हर उपलब्धि के पीछे इस संस्थान और हमारे शिक्षकों का मार्गदर्शन छिपा हुआ है।
इस संस्थान ने हमें केवल शिक्षा ही नहीं दी, बल्कि संस्कार, आत्मविश्वास और समाज में योगदान करने की प्रेरणा भी दी।
महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने कहा
एल्युमिनी मीट का महत्व इस बात में है कि यह हमें अपने पुराने साथियों से पुनः जोड़ता है और हमें अवसर देता है कि हम अपने अनुभवों को बाँटें तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनें। इसके पश्चात महाविद्यालय के एल्युमिनी प्रभारी श्रीमति प्रीति शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा किआज हम सबका दायित्व है कि हम अपने इस परिवार के विकास में योगदान दें, ताकि यह संस्थान और अधिक ऊँचाइयों को छुए।
“एल्युमिनी मीट हमें यह याद दिलाती है कि भले ही हम अलग-अलग रास्तों पर चल रहे हों, लेकिन हमारी जड़ें हमेशा यहीं से जुड़ी रहेंगी। भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया तथा अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किया। भूतपूर्व विद्यार्थी प्रज्ञा कुमार गुप्ता (जिला परियोजना अधिकारी)ने कहा कि महाविद्यालय हमें अनुशासित जीवन सिखाता है , उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप मेहनत करते रहिए सफलता आपको निश्चित मिलेगी।
अंत में सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
कार्यक्रम का आभार ज्ञापन सुरेश यादव के द्वारा किया गया। वहीं मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक श्रीमती आराधना त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमति रानू निशा, सुश्री पूजा सिंह, श्रीमती अनुभा सिंह, श्रीमती रितु सिंह, श्रीमती नीतू सिंह, अभिनेष चौधरी। भूतपूर्व विद्यार्थियों में श्री प्रज्ञा कुमार गुप्ता , श्री राम नरेश प्रजापति आयुष सिन्हा, चंद्रशेखर त्रिपाठी, बल्लू राजवाड़े, बलजेंद्र, श्रीमति वर्षा गुप्ता सहित अन्य भूतपूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे।






















































