
बिश्रामपुर- क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में अध्यनरत किरण सारथी के माता-पिता द्वारा विद्यालय में आंशिक नेवता भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। बच्चों के द्वारा सहपाठियों को चॉकलेट, बिस्किट व मिक्चर वितरण की जाती रही है। शासन की मंशा भी है कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों तथा उनके माता-पिता, भाई-बहन अथवा परिवार के अन्य सदस्यों के जन्मदिन, शादी सालगिरह पर पूर्ण या आंशिक नेवता भोज का आयोजन कर पूरक पोषण आहार के तहत बच्चों को कुछ विविध भोजन उपलब्ध करा कर भोजन की गुणवत्ता व पौष्टिकता बढ़ाया जा सके। इस कड़ी में किरण सारथी के पिता जितेंद्र सारथी एवं माता श्रीमती ताराबाई सारथी द्वारा विद्यालय पहुंचकर बच्चों को कैडबरी चाकलेट मिष्ठान वितरित किया गया तो वहीं विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों को मौसमी फल अमरूद प्रदान किया गया। त्यौहारों के इस मौसम में चॉकलेट मिठाई व फल मिलने से बच्चे उत्साहित दिखे। विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित पालको का आभार व्यक्त किया गया तथा छात्र किरण सारथी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान शिक्षिका श्रीमती एम. टोप्पो, पूनम गुप्ता, आशीष नारायण जायसवाल सहायक यंत्री, मध्याह्न भोजन सहायिका सुमित्रा राजवाड़े तथा बाल कैबिनेट के समस्त मंत्री सक्रिय रहे।






















































