
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़
नीरज सिंह सूरजपुर / भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सूरजपुर के जिला मुख्य आयुक्त मा. संदीप अग्रवाल के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त गाइड सूरजपुर श्रीमती भारती वर्मा के आदेशानुसार तथा जिला अध्यक्ष श्री शंकर यादव के नेतृत्व में एक राखी सैनिक भाइयों के नाम कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 08.08.2025 को त्रिपुरा राइफल्स के शिविर विश्रामपुर एवं जिला जेल सूरजपुर में किया गया | जिसमें कार्मेल कांवेंट की प्राचार्य सिस्टर मार्लिन के मार्गदर्शन में 12 गाइड टीम के साथ उनकी प्रभारी गाइडर श्रीमती रश्मि चौधरी एवं भारत स्काउट एवं गाइड की जिला संघ की टीम जिसकी अगुवाई स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त गाइड ,श्रीमती भारती वर्मा ने किया । इस अवसर भारत स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष श्री शंकर यादव ने भारत स्काउट एवं गाइड जिला कार्यालय का निरीक्षण भी किया और सभी पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने एवं जिले में स्काउट/ गाइड के गतिविधियों को पूर्ण गति से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्दश प्रदान किया,तथा अपने संबोधन में अध्यक्ष महोदय ने कहा देश के जवान जो अपने परिवार से दूर देश सेवा में तत्पर है गाइड की बच्चियों ने इनकी कलाइयों पर राखी बांध बहन के अपनत्व का अहसास दिलाया।

त्रिपुरा राइफल्स के जवानों को राखी बांधते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा ने जवानों के मंगल भविष्य की कामना के साथ ही साथ उनके देश के प्रति त्याग बलिदान और कर्तव्य की सराहना की साथ ही साथ स्काउट गाइड के सेवा भावना एवं छोटे छोटे बच्चों के बीच देश प्रेम एवं समाज के प्रति दायित्वों के निर्वहन में स्काउट गाइड की भूमिका एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण में इनके योगदान की सराहना की।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में इनकी मुख्य भूमिका रही

इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में जिला सचिव उमेश गुर्जर संयुक्त सचिव श्रीमती अनामिका भगत, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गोवर्धन सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सुश्री कौशिल्या मलिक, पूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती अरुणा किंडो, विकास खंड सचिव चित्रकांत जायसवाल,स्काउटर आनंद चौधरी, गाइडर श्रीमती सरिता गोस्वामी एवं कार्मेल कांवेंट की गाइड टीम की मुख्य भूमिका रही |






















































