
मोर तिरंगा – मोर अभिमान
“घर-घर तिरंगा – हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भाजपा मंडल देवनगर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यशाला में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की रूपरेखा, जनजागरण और तिरंगा वितरण की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने सभी से अपील की कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें और 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने का संकल्प लें।

घर घर तिरंगा-हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में भाजपा मंडल देवनगर में एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न। कार्यशाला में कार्यक्रम के मंडल संयोजक मुख्य अतिथि जिला महामंत्री मा. राजेश महलवाला जी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मा. रामकरण साहू जी, मंडल अध्यक्ष अनिल साहू जी, उपाध्यक्ष माणिकचंद पोर्ते जी व मोहरसाय राजवाड़े, महामंत्री दौलत प्रताप सिंह व आशा साहू, कोषाध्यक्ष दीपक मुंगेरी, जनपद सदस्य रामकुमारी सिंह व राकेश साहू, कि.मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र साहू, युवा मोर्चा महामंत्री हरिनारायण यादव, अजजा महामंत्री अक्षय सिंह, दुर्गावती साहू, कमलेश्वर सिंह, लल्लू साहू, विष्णु सिंह, सांसद प्रतिनिधी मुकेश गुप्ता जी, रेशमी सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, शिवप्रसाद राजवाड़े, संतोष अग्रहरि, जयप्रकाश गुप्ता, चिंतामणि यादव, रामस्नेही साहू, जयनंदनराम साहू, सत्यनारायण देवांगन, कुंजलाल राजवाड़े, उगेंद्र राजवाड़े, रामबृक्ष यादव, बाबूलाल सिंह, प्रहलाद साहू, संजय बघेल, शिवधनी सिंह, गुलाब सिंह, किशन कुमार, ओमप्रकाश साहू, संदीप साहू, परस साहू, राजेंद्र राजवाड़े, महेश कुमार पनिका, राजाराम साहू, घरभरन राजवाड़े, चमनलाल नेताम, राधेराम, संजय कुमार, रविन्द्र राजवाड़े, ख़लेश राजवाड़े, दीपक कुमार, रामकेश्वर, शिवनाथ, शिवमंगल खंडा, राजेंद्र कुमार, भुनेश्वर सिंह, धनीराम सिंह, रामेश्वर, दिनेश, दरोगी, विजय सिंह, चेतराम, जयप्रकाश, कमल, धनेश्वर, राजेश कुमार एवं सभी बूथ अध्यक्षों सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्तगण उपस्थित रहे।






















































