

रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवनगर का है मामला
कार्यवाही न होने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा तहसील में ताला लगाने की दी गई चेतावनी
नीरज सिंह / सुरजपुर जिला के देवनगर ग्राम पंचायत — शिक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है जहाँ देवनगर में स्कूल और तहसील कार्यालय एक ही परिसर में संचालित किए जा रहे हैं। इस असामान्य स्थिति के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

वहीं ग्राम पंचायत देवनगर के सरपंच पति अक्षय सिंह और उप सरपंच विकास गुप्ता का कहना है कि तहसील कार्यालय में आने-जाने वालों की भीड़, फाइलों की आवाजाही सहित और अन्य गतिविधियों के कारण कक्षाओं में शांति नहीं रह पाती। ऐसे शासन प्रशासन द्वारा तत्काल कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाएगी तो मजबूरन हमें तहसील में ताला लगाना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित विभाग की होगी l

और तो और कई बार अधिकारियों की बैठक या दस्तावेज़ी कार्य के वजह से जगह जगह मोटर सायकल और कार आदि वाहन खड़े रहते हैं जिससे स्कूली बच्चों को खेल कूद के लिए भी जगह नहीं मिल पाती है और सुबह का प्रार्थना करने मे भी दिक्कत होती है ।

शिक्षक ने सरगुजा बुलेटीन टाइमस न्यूज़ के सवालों पर बताया किस्कूल कैम्पस के अंदर अनावश्यक शोर गुल के कारण “बच्चों का ध्यान पढ़ाई में नहीं लग पाता जिससे उनके बौधिक विकास नहीं हो पा रहा है l
इन सब समस्याओं को देखते हुए तहसील दूसरे जगह पर संचालित करना चाहिए ल

वहीं छात्रों ने कहा कि हमें पढ़ाई के दौरान बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है तरह तरह के लोग यहाँ आते है शोर गुल करते है कई बार हमें कुछ समझ नहीं आता कि अब हम क्या करें l






















































