

नीरज सिंह / सुरजपुर जिला के देवनगर ग्राम पंचयात के शिव मंदिर मे सामूहिक रुद्राभिषेक पूजा मे उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़
सावन माह के पावन अवसर पर शिव मंदिर देवनगर में आयोजित रुद्राभिषेक पूजा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का आना शुरू हो गया था। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच भक्तों ने गंगाजल, पंचामृत, दूध, शहद और बेलपत्र से भगवान शिव का अभिषेक किया।

पूजन के दौरान मंदिर प्रांगण शिव भक्ति से सराबोर रहा। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुए इस आयोजन में महिलाओं, बुज़ुर्गों, युवाओं व बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मंदिर समिति द्वारा भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद, पेयजल और कतार व्यवस्था की गई थी।

रुद्राभिषेक के प्रमुख राहुल पाण्डेय ने बताया कि यह पहला अवसर है जब इतनी संख्या में भक्तों ने सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक में भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद और महाप्रसाद भंडारे के रूप में वितरित किया गया। इस अवसर पर युवा नेता दीपक गुप्ता, पंकज गुप्ता, मंटू गुप्ता, अनुराग गुप्ता, विन्नु गुप्ता, छोटू गुप्ता, विशु गुप्ता, अशोक गुप्ता, रजत अग्रहरि उपस्थित रहे

यह कार्यक्रम राहुल पाण्डेय के तत्वाधान मे आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के कल्याण और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करना था।
