

नीरज सिंह सूरजपुर/ ग्राम कैलाशपुर से राजापुर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की सूचना ने प्रशासन को तत्काल हरकत में ला दिया। उक्ताशय की जानकारी मिलते ही एसडीएम सूरजपुर ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए। वहीं दूसरी तरफ अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिया की संरचना में गंभीर क्षति हुई है, जिसके कारण यह आवागमन के लिए असुरक्षित हो गई है। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रास्ते को बैरिकेडिंग कर बंद करने को कहा। साथ ही, आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी

किसी भी वक्त इसके टूटने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए अलर्ट जारी कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद लोग जान की परवाह किए बिना उसी पुल से आवागमन कर रहे हैं।
पुल पर बने दरारों के चलते यह पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है।

प्रशासन की चेतावनी
प्रशासन ने साफ कहा है कि पुल अब आवागमन लायक नहीं रहा है और किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके बावजूद न तो आवागमन पर रोक लग पाई है और न ही लोगों में भय का असर दिखाई दे रहा है।
