

नीरज सिंह / भुवनेश्वरपुर। ग्राम भुवनेश्वरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (स्वामी आत्मानंद स्कूल) में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस जिम्मेदारी के बाद गांव में खुशी का माहौल है।
राजेश शर्मा क्षेत्र में स्वच्छ और सामाजिक छवि के लिए जाने जाते हैं। सांसद प्रतिनिधि बनने पर उन्होंने कहा, “माननीय सांसद ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसका पूरी निष्ठा से पालन करूंगा। विद्यालय में शिक्षा, अनुशासन और स्वच्छता जैसी व्यवस्था बेहतर बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखूंगा।”
विद्यालय के शिक्षकों, प्राचार्य, छात्रों और ग्रामवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। लोगों ने आशा जताई है कि राजेश शर्मा के मार्गदर्शन से स्कूल की व्यवस्था और भी सशक्त होगी और छात्रों को लाभ मिलेगा।