

नीरज सिंह सूरजपुर / जन अधिकार सामाजिक कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव एवं कलेक्टर सूरजपुर को 20 सूत्रीय मांगों से युक्त ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से राज्य के अस्थायी कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगियों, स्वास्थ्यकर्मियों, पंचायत सचिवों, पेंशनर्स, श्रमिकों और किसानों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग की है।
ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका सिंह जी ने बताया कि राज्य में वर्षों से कार्यरत सैकड़ों कर्मचारी आज भी अस्थायी रूप से कार्य कर रहे हैं, जिन्हें नियमित नहीं किया गया है। वहीं, न्यायालय के आदेशों के बावजूद कई मामलों में अमल नहीं किया गया, जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें की गईं: प्रदेश के सभी अस्थायी एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए। न्यायालय के आदेशानुसार 60 प्रतिशत वेतनमान का भुगतान हो। सेवानिवृत्त पेंशनर्स को समय पर महंगाई भत्ता एवं बकाया भुगतान मिले। संविदा/मानदेय शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों को स्थायी किया जाए। पंचायत सचिवों को नियमित करने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए। रोजगार सहायकों को स्थायीत्व प्रदान किया जाए।किसानों को डीएपी खाद की आपूर्ति तत्काल की जाए।अम्बिकापुर-संबलपुर रेल लाइन का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो।स्कूलों में पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाए।राज्य के सभी जनपद पंचायत कर्मियों को सेवानिवृत्ति पश्चात पेंशन की व्यवस्था की जाए।
इसके अतिरिक्त संघ ने स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं, ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं की कमी, शिक्षकों के स्थानांतरण, शासकीय वाहनों के बीमा, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, और स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसे विषयों को भी उठाया।
संघ ने चेताया कि यदि मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया, तो आने वाले समय में व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय संघ के प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश के पांचों संभागों के पदाधिकारी व आम जन शामिल हुए । जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका सिंह , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार टोप्पो, प्रदेश महा सचिव, प्रदेश सचिव रामबिलास साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम पोर्ते, प्रदेश उपाध्यक्ष रामदुलार सिंह, संभागीय अध्यक्ष अनिल साहू, संभागीय महा सचिव महिल मोर्चा शकुंतला सिंह, जिला अध्यक्ष सूरजपुर राजेश साहू, जिला अध्यक्ष अंबिकापुर, जिला अध्यक्ष कोरिया श्याम आंदिल्य, जिला अध्यक्ष जशपुर, जिला अध्यक्ष नारायणपुर राजेश राने,जिला संयोजक राजेश सचिव, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ किरण यादव, जिला महा सचिव दिनेश साहू, जिला सचिव देवराजेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह, कुंजलाल , रामकरण, देवचंद्र, समेत पूरे प्रदेश से लगभग सैकड़ों की संख्या में संघ के कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
