
क्राइमसूरजपुर– हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संकुल केंद्र कोट में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद सदस्य रामानुजनगर माननीय मानिक चंद जी,अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि माननीय संत साहू जी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच कोट श्रीमती जगमेन बाई,सरपंच पम्पापुर श्रीमती नीरा पैकरा, अध्यक्ष शिक्षा समिति कोट श्रीमती रीना गुप्ता, अध्यक्ष शाला प्रबंधन व विकास समिति हाई स्कूल कोट माननीय संजय गुप्ता जी सहित जगनारायण सिंह, भागवत प्रसाद,संजू गुप्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती जी के पूजन के साथ हुई।अतिथियों के स्वागत पश्चात नव प्रवेशी बच्चों को तिलक ,मिष्ठान, पुस्तक, गणवेश देकर स्वागत किया गया। संकुल प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय ने स्वागत उदबोधन में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की समस्याओं से जन प्रतिनिधियों को अवगत कराने के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु सहयोग मांगा। अतिथियों ने अपने उदबोधन में बच्चों से नियमित विद्यालय आने,पढ़ाई पर ध्यान देने व समय समय पर आवश्यतानुसार विद्यालयों को सहयोग करने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन मा.शा.चिटकाहीपारा कोट के संस्था प्रमुख सुरेन्द्र राजवाड़े जी व आभार प्रदर्शन व्याख्याता चांसी प्रसाद कुशवाहा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक शिवलाल सिंह,व्याख्याता सुरेन्द्र खरे, यदुवंश नारायण साहू,अनुरंजन टोप्पो, तारकेश सिंह,प्रधान पाठक बाबुलाल साहू,जशलाल सोनवानी,रोहित साहू,निर्मल प्रसाद सिंह, फूल सिंह, नागेन्द्र यादव, श्रीमती शकुंतला राजवाड़े,श्रीमती उर्मिला रवि,शिक्षक देवचन्द् सिंह, राधेश्याम साहू,अनिल कुमार साहू,खेलसाय पोर्ते, उमाशंकर साहू,रूपनारायण साहू,श्रीमती जानकी सिंह, हुकुम प्रसाद,श्रीमती शांति सिंह, श्रीमती सुखमनिया,श्रीमती सुशीला सहित समस्त विद्यालयों के शिक्षक व बच्चे शामिल रहे।