बिश्रामपुर– क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत किया गया। विदित हो कि विद्यालयीन अध्यनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष स्वास्थ्य परीक्षण अन्तर्गत बच्चों का दृष्टि परीक्षण कर चयनित बच्चों का समग्र शिक्षा द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य परीक्षण मंगल भवन सूरजपुर में गत दिनों कराया गया। संस्था में अध्यनरत नितेश राजवाड़े आत्मज रामू राजवाड़े, धनेश्वर सारथी आत्मज संजय सारथी, लव कुमार देवांगन आत्मज अर्जुन देवांगन और घरभरन राजवाड़े आत्मज बृजलाल राजवाड़े का चयन दृष्टि प्रशिक्षण में चश्मा हेतु किया गया। डॉ. आर. के. गुप्ता चिकित्सक द्वारा विशेष रुचि लेकर संस्था के चारों बच्चों का चश्मा निर्माण कराया गया तथा विद्यालय पहुंचकर बच्चों को चश्मा पहनने के तरीके को बताते हुए प्रतिदिन चश्मा का उपयोग करने हेतु सलाह दी गई तथा कहा गया कि प्रतिदिन हरी सब्जी का उपयोग भोजन में करने, पर्याप्त मात्रा में पूरक पोषण आहार लेने व आंखों की देखभाल उचित ढंग से करने पर आने वाले समय में चश्मा उतर भी सकती है। आपके द्वारा सुहागपुर ग्राम की छात्रा पिंकी आत्मजा ओमप्रकाश, पुष्पा आत्मजा कुंदन, तमन्ना आत्मजा देवानंद, राधा आत्मजा होलसाय, अमृता आत्मजा रामलखन, भगवंती आत्मजा राजूराम तथा लवली आत्मजा अश्विनी को भी विद्यालय पहुंचकर चश्मा प्रदान किया गया। बच्चों को चश्मा वितरण करते समय संस्था के शिक्षक सीमांचल त्रिपाठी, रिजवान अंसारी, पूनम गुप्ता तथा मध्याह्न भोजन सहायिका सुमित्रा राजवाड़े तथा नान दईया सहित अध्यनरत समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। चश्मा प्रकार बीपीएल परिवार के गरीब बच्चे प्रसन्न दिखे।






















































